रायपुर,छत्तीसगढ़: बेमेतरा जिले के ग्राम सरदा में भारतीय सेना के एक सैनिक सूर्य चौहान पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में राजधानी रायपुर में नारी शक्ति संगठन ने शनिवार को एक मौन प्रदर्शन आयोजित किया। संगठन की महिलाओं ने सैनिक के लिए न्याय की मांग करते हुए राजधानी के अंबेडकर चौक से मौन रैली निकाली।
संगठन की महिलाओं ने बताया कि एक महीने पहले, बेमेतरा में सूर्य चौहान के घर में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के समर्थकों द्वारा जबरन घुसकर उन पर हमला किया गया। इस हमले के दौरान चौहान को बुरी तरह से पीटा गया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें बेमेतरा के सरकारी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करना पड़ा।
हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद, पूर्व विधायक के समर्थकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ मचाई। इस घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया और मूक दर्शक बनी रही। चौहान के परिवार और उन पर अब तक तीन से चार बार हमले किए जा चुके हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
नारी शक्ति संगठन ने इस स्थिति पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने वाले एक सैनिक और उसके परिवार के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि अन्यायपूर्ण भी है। संगठन की महिलाओं ने सैनिक सूर्य चौहान और उनके परिवार के लिए तत्काल न्याय की मांग की है। यह मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है और स्थानीय लोगों के बीच भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस घटना ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोग जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।