Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतग्राम पंचायत तुर्ना में गोंडी धर्म दर्शन का किया गया भव्य आयोजन

ग्राम पंचायत तुर्ना में गोंडी धर्म दर्शन का किया गया भव्य आयोजन

सरगुजा/ छत्तीसगढ़ गोंड कर्म कल्याण परिषद, विकास खंड लखनपुर, जिला सरगुजा के तत्वाधान में 29 सितम्बर 2024 को ग्राम पंचायत तुर्ना (आवरा डाड) में एक दिवसीय गोंडी धर्म दर्शन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ए.पी. सांडिल जी मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में सम्माननीय एस एस सरोटिया जी, सोबरन सिंह मरावी जी, और कुमार सिंह टेकाम जी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में ग्राम के सगाजनों के अलावा आसपास के प्रबुद्ध जन, महिला एवं पुरुष भारी संख्या में उपस्थित रहे और गोंडी धर्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। धर्म गुरु श्रद्धेय ए पी सांडिल जी ने सभा को संबोधित करते हुए गोंड समाज की सामाजिक व्यवस्था, रीति-रिवाज, तीज-त्योहार और देवी-देवताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जोकि अन्य समाजों से बिल्कुल भिन्न हैं। उन्होंने बताया कि गोंड समाज का इष्ट देवता बूढ़ा देव है, जिनकी पूजा सदियों से की जा रही है। 

उन्होंने युवाओं को चेताते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी अन्य धर्मों और तीज-त्योहारों की ओर आकर्षित हो रही है, जो चिंता का विषय है। सभा में अन्य धर्मों और गोंडी धर्म के दर्शन की तुलनात्मक जानकारी भी दी गई। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के एक फैसले का हवाला देते हुए यह बताया गया कि गोंड समाज वास्तव में हिंदू नहीं है, बल्कि उनका अपना धर्म ‘गोंडी’ है, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया।

समापन के दौरान गोंड समाज की पहचान को सुदृढ़ करने हेतु सप्तरंगी झंडा, ऐतिहासिक महापुरुषों की तस्वीर, धर्म गुरु पारी कु पार लिंगों जी की तस्वीर और साल्ला गांगरा का प्रतीक चिन्ह वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सम्माननीय एतबल सिंह पोर्ते जी, सेवा नि समिति प्रबंधक, ने आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments