Monday, August 25, 2025
Homeभारतगोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राज्यस्तरीय सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक बिलासपुर में...

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राज्यस्तरीय सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक बिलासपुर में संपन्न

दिनेश शाह उईके,बिलासपुर/ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी और राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्याम सिंह मरकाम जी के मार्गदर्शन में पार्टी का सदस्यता अभियान राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर चलाया जा रहा है। इस अभियान की प्रथम समीक्षा बैठक 28 सितंबर को बिलासपुर के गुलाब नगर में आयोजित हुई।

समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्याम सिंह मरकाम जी थे। बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर संजय कमरों जी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय नंदकीशोर राज जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय जयनाथ केराम जी, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री माननीय मनोहर लाल ध्रुव जी, प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय विश्वनाथ सिंह पोर्टे जी, डॉक्टर बालमुकुंद मरावी जी, प्रदेश महासचिव डी एल भास्कर जी, एडवोकेट रवि मरकाम जी और मातृशक्ति युवा मोर्चा की प्रदेश महासचिव माननीय रितु पेंड्राम जी शामिल रहे। मुख्य अतिथि श्याम सिंह मरकाम जी ने अपने संबोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ में 15 लाख प्राथमिक और सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अभियान को समय पर पूरा करने के लिए गाँव-गाँव, शहर, पारा और टोला में जोरदार सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया। साथ ही, छत्तीसगढ़ राज्य की अस्मिता और संसाधनों की रक्षा के लिए “जल, जंगल, जमीन बचाओ यात्रा” आयोजित करने की घोषणा की।

बैठक में सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी समाज के लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर समस्त जिला अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति एवं पितृशक्ति के सदस्यों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments