Thursday, August 28, 2025
Homeभारतछठवीं बार राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए दिनेश कुमार...

छठवीं बार राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए दिनेश कुमार कुरेटी

कोयतुर टाइम्स,राजनांदगांव/ शिक्षा, कला, साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में 26 वर्षों से अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके छुरिया विकास खंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कलुबजारी के शिक्षक दिनेश कुमार कुरेटी को शिक्षा में नवाचार, कला, संस्कृति, साहित्य लेखन, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति अभियान, बालिका शिक्षा तथा समाज कल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा ‘सावित्री बाई फुले शिक्षा सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हें 22 सितंबर को दुर्ग के खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल थे, जबकि अध्यक्षता दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, उपकार चन्द्राकर, निधि चन्द्राकर एवं रवि सिगौर भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से 215 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिनेश कुमार कुरेटी को दुर्ग सांसद विजय बघेल ने शाल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्री कुरेटी इससे पहले भी धमतरी, बालोद, अभनपुर एवं रायपुर में पांच बार राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। इस बार छठवीं बार उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्राप्त करने से शिक्षकों की सेवा में निरंतरता बनी रहती है और अन्य शिक्षकों को भी उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। श्री कुरेटी को छठवीं बार सम्मानित होने पर शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी के प्रांतीय संरक्षक परसराम साहू, संस्थापक संजय कुमार मैथिल, प्रांतीय अध्यक्ष मीना भारतद्वाज समेत अन्य शिक्षकों और गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments