Tuesday, August 26, 2025
Homeराज्यकार्यालय भवन निर्माण हेतु दावा आपत्ति 03 अक्टूबर तक

कार्यालय भवन निर्माण हेतु दावा आपत्ति 03 अक्टूबर तक

एमसीबी छत्तीसगढ़/सर्वसाधारण जनता ग्राम चैनपुर रा.नि.म. ग्रामीण तहसील मनेंद्रगढ़ जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) को सूचित किया जाता है कि न्यायालय कलेक्टर जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के रा.प्र.क्र. 202408330100008/अ-19 (3)/ 2023-24 पक्षकार कार्यालय पुलिस विभाग जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के द्वारा ग्राम चैनपुर स्थित भूमि खसरा नं. 288/1 रकबा 0.709, 288/3 रकबा 0.21, 289/1 रकबा 0.979, 294/1 रकबा 3.257, 294/3 रकबा 0.526, 295/1 रकबा 2.517 हे. कुल रकबा 8.198 हे. भूमि कार्यालय भवन निर्माण हेतु आबंटित किये जाने हेतु पत्र प्राप्त हुआ है जो जांच हेतु इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है। उक्त भूमि आबंटन में यदि कोई भी जनता अपना आपत्ति/ दावा प्रस्तुत करना चाहते है तो 03 अक्टूबर 2024 तक इस न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है। बाद में प्राप्त आपत्ति/दावा पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments