सुकमा, छत्तीसगढ़: सुकमा जिले के निवासी और पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के सुपुत्र, हिमांशु कुंजाम ने अपने परिवार और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। हिमांशु ने भारत के सर्वोच्च विधि संस्थान, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बैंगलोर से मास्टर ऑफ लॉ (LL.M) की डिग्री प्राप्त की है।
विगत दिनांक 22 सितंबर 2024 को आयोजित दीक्षांत समारोह में हिमांशु को यह सम्मान भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, डॉ. डी. वाय. चंद्रचूड़ के करकमलों से प्राप्त हुआ। एनएलएसआईयू बैंगलोर, जो देश का नंबर एक लॉ विश्वविद्यालय माना जाता है, यहाँ केवल क्लैट (CLAT) परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन होता है। हिमांशु का चयन वर्ष 2022 में क्लैट परीक्षा के माध्यम से हुआ था। एक वर्षीय LL.M डिग्री कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, हिमांशु ने इस अवसर पर अपने जिले और परिवार का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के साथ हिमांशु कुंजाम ने न सिर्फ सुकमा जिला ही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।