सूरजपुर,छत्तीसगढ़/ आदिवासी समाज की पारंपरिक आदिवासी महासभा संय्युंग- बु- गण्डवाना ( भारत) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित बहुत प्रतिक्षित आवासीय प्रशिक्षण कैंप इस बार सूरजपुर छ. ग. में आयोजित होने जा रहा है। इस बावत् महासभा नें अधिसूचना जारी कर पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह चार दिवसीय आवासीय कैंप दिनांक 14,15,16 व 17 नवंबर 2024 को स्थान- गोंडवाना भवन, रिंगरोड नमदगिरी, सूरजपुर, छ. ग. में आयोजित होगा। इस बार का कार्यक्रम आदिवासी समुदाय के अर्थ व्यवस्था पर केंद्रित होगा।
जिसमें मुख्यतः आदिवासी परिवारों के आर्थिक समृद्धि के उपाय, महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के उपाय, किसानों की आर्थिक समृद्धि के उपाय, व्यापार, उद्योग, वित्तीय प्रबंधन, आर्थिक साक्षरता, युवाओं का आर्थिक भविष्य, गाँवों के सामुदायिक आर्थिक संसाधनों का विकास, आदिवासी समुदाय के सामुदायिक आर्थिक संसाधनों का विकास, आर्थिक गण्ड व्यवस्था के कार्ययोजनाओं, TRC ( TRIBAL RESOURCE CENTERS) की स्थानाएं, सोशल मीडिया स्कील्स, लेखन कौशल, लीडरशिप कौशल आदि विषयों के साथ साथ आदिवासी समुदाय का सांस्कृतिक, एतिहासिक व संवैधानिक जागरूकता विषयों के चयनित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मोटिवेशन व ट्रेनिंग दिया जायेगा।
पंजीयन फार्म टेलीग्राम चैनल के इस लिंक https://t.me/ttrreport/669 से डाउनलोड करके पीडीएफ बनाकर पुनः वहाँ पोस्ट करेंगे और मूल प्रति प्रशिक्षण शिविर के समय स्थल में जमा करेंगे।