बालोद छत्तीसगढ़/गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला बालोद के वीरांगना रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास (छात्र गृह आवास) की पदाधिकारियों ने डिप्टी कलेक्टर श्री आशिष कुमार पेंद्रो जी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान छात्रावास की छात्राओं ने हॉस्टल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात में छात्रावास की अध्यक्ष कु. कामीन रावटे, सचिव कुमारी मोनिका गावड़े, सांस्कृतिक सचिव कुमारी विना कुमेटी, और अन्य छात्राएं जैसे कुमारी सुषमा दुग्गा, कुमारी यामिनी कौर, कुमारी भूमिका नुरूटी, खिलेश्वरी राणा, कुमारी टिकेश्वरी गौर, और कुमारी रिमा भुआर्य भी मौजूद थीं।
छात्राओं ने हॉस्टल में सुविधाओं की कमी, रखरखाव और अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया, जिस पर डिप्टी कलेक्टर श्री पेंद्रो ने सभी समस्याओं का ध्यानपूर्वक निरीक्षण करने और उचित समाधान का आश्वासन दिया।