एमसीबी/ छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला की “शहरी पब्लिक सर्विस सोसायटी“ की साधारण सभा की प्रथम बैठक कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में 25 सितम्बर 2024 को दोपहर 2ः00 बजे से आयोजित की जायेगी। जिसमें संबंधित सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि इस बैठक में अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, या वोटर आईडी के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इस बैठक का उद्देश्य सोसायटी का पंजीकरण शीघ्रता से कराना है। आयुक्त सह पदेन सचिव ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थिति होना सुनिश्चित करें। ताकि सोसाइटी का पंजीयन शीघ्र कराया जा सके ।