उत्तरप्रदेश/आल इंडिया आदिवासी इम्प्लाइज फेडरेशन* द्वारा 15 नवम्बर 2024 को महान आदिवासी क्रांतिकारी *विरसा मुंडा* के जन्मदिवस पर *राष्ट्रीय अधिवेशन एवं जनजातीय गौरव दिवस समारोह* का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष दिवस पर उन सभी आदिवासी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम स्थान :- कल्याण मंडप, अरमापुर इस्टेट, कानपुर, उत्तर प्रदेश
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से *गोंड, मीना, मुंडा, संथाल* और अन्य अनुसूचित जनजातियों के सदस्य शामिल होंगे, जिनका समाज में ऐतिहासिक योगदान रहा है। यह आयोजन कोरोना काल के बाद पुनः बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, और इसमें सभी आदिवासी बंधु एवं उनके परिवार आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में सपरिवार भोजन की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील की जा रही है। न्यूनतम सहयोग राशि ₹1000/- और अधिकतम ₹5000/- है। यह आपकी समाज के प्रति निष्ठा, समर्पण और शक्ति को दर्शाता है। आइए इस गौरवशाली दिवस पर हम सभी एकजुट होकर आदिवासी क्रांतिकारियों के बलिदान को स्मरण करें और “एक तीर, एक कमान” का नारा बुलंद करें।