Tuesday, August 26, 2025
Homeराज्यसोनाखान में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया

सोनाखान में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया

बलौदाबाजार/ विगत 21 सितंबर को प्रांत के आदेशानुसार बलौदा बाजार जिले के सोनाखान में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ की घटना सामने आया। आरोपी शिक्षक के बारे में बच्चों के द्वारा कई बार आग्रह करने पर विद्यालय प्रबंधक के द्वारा किसी भी प्रकार का पुलिस में शिकायत नहीं किया गया। बल्कि बच्चे स्वयं आकोर्शित व संगठित होकर इस मामले का पुलिस में शिकायत करने के लिए उत्तेजित हुए तब कहीं जाकर विद्यालय के प्रबंधक द्वारा उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया। तब कहीं जाकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया।

फिर भी आरोपी शिक्षक के सहयोग करने वाले 6 शिक्षकों से विद्यालय में अध्यनरत बच्चे आज भी आक्रोशित हैं ! इन सब घटना की सूचना पालक संघ एवं सामाजिक कार्यकर्ता को मिलते ही 20 सितंबर को प्रशासन के आला अधिकारी गण, पालक समिति के पालक गण,एवं समाज के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। परंतु पालक समिति के सदस्यों की बातों कोप्रशासन के द्वारा नजरअंदाज किया गया। और तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता के बातों को सुनकर भी नजरअंदाज करते आ रहे है ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments