भदोही/ विगत 21 सितम्बर को विकास खंड सुरियावां के 52 बीघा तालाब पर आयोजित ई. पेरियार रामास्वामी नायकर जी की जयंती समारोह में गोंड महेंद्र कुमार सिंह धुर्वे, संस्थापक/अध्यक्ष गोंडी पूनेम सेवा समिति एवं प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी, ने बतौर विशिष्ट अतिथि जनसभा को संबोधित किया। धुर्वे ने अपने भाषण में ई. पेरियार रामास्वामी नायकर जी के संघर्षों और समाज सुधार में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि नायकर ने समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर पिछड़े, दलित और आदिवासी समाज को न्याय दिलाने का काम किया।
उन्होंने पेरियार को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि पेरियार ने सामाजिक भेदभाव, जातिवाद और अन्याय के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी, वह आज भी प्रासंगिक है। गोंड महेंद्र कुमार सिंह धुर्वे ने अपने संबोधन में बताया कि पेरियार ने जिस तरह से गरीबों और वंचितों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई, उसी तरह से आज हमें भी समाज के कमजोर वर्गों को उनके हक दिलाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील की कि वे पेरियार के सिद्धांतों का पालन करें और समाज में समानता और भाईचारा स्थापित करने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे, जिनमें समाजवादी पार्टी के नेता, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।