उड़ीसा/ बलांगीर जिले के जियोगांव क्षेत्र में हाल ही में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन इंडिया टीम का ब्लॉक स्तरीय गठन किया गया । इस ब्लॉक स्तरीय गठन से आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं को उनके मुख्य धारा में लाया जाएगा। इस ब्लाक स्तरीय गठन से वहां एडआदिवासी युवाओं के साथ साथ स्थानीय आदिवासी जनता को उसके हक अधिकार को जानने का अवसर मिलेंगे।इस ब्लॉक के गठन के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए कई योजनाओं की शुरुआत भी की है।