Sunday, July 27, 2025
Homeभारतवीरांगना रानी दुर्गावती का जन्मोत्सव मनाने गोंड समाज की बैठक हुई सम्पन्न

वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्मोत्सव मनाने गोंड समाज की बैठक हुई सम्पन्न

नागौद,मध्यप्रदेश/ सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र में गोंड समाज साम्राज्य महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्राम पंचायत आलमपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 5 अक्टूबर को वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्मोत्सव मनाने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कमल सिंह मरकाम (जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सतना), नरेश शाह (संभागीय सचिव), सरदार सिंह धुर्वे (सरपंच आलमपुर), और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

गोंड आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मिलकर आठ पंचायतों की महापंचायत का आयोजन करने का निर्णय लिया, ताकि कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके। इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राज्य मंत्री माननीय राधा सिंह, तथा विशिष्ट अतिथियों में मंडला सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सतना सांसद गणेश सिंह और नागेंद्र सिंह (नागौद विधायक) एवं प्रहलाद लोधी (पवई विधायक) शामिल होंगे। समाज के सदस्य हर वर्ष की भांति जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन करने पर सहमत हुए, जिससे वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति में सामुदायिक एकता और जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments