Sunday, August 24, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाआज कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा जिला इकाई कोरिया व्दारा मनाया जाएगा महाराजा...

आज कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा जिला इकाई कोरिया व्दारा मनाया जाएगा महाराजा शंकर शाह और कुँवर रघुनाथ शाह मंडावी बलिदान दिवस

कोरिया, छत्तीसगढ़/ आज 22 दिसम्बर को कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा जिला इकाई कोरिया के तत्वाधान में गोंडवाना साम्राज्य शिरोमणि महाराजा शंकर शाह और कुँवर रघुनाथ शाह मंडावी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस आयोजन का मुख्य अतिथि कोयतुर मनोज सिंह कमरो, राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सिंह टेकाम (जिला अध्यक्ष, कोरिया) करेंगे, इसके साथ ही कार्यक्रम में विद्यासागर सिंह श्याम राष्ट्रीय सचिव ,इंजी. क्षितिज सिंह पोया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, तिरू. गणेश सिंह मरपची (राष्ट्रीय पुणेमाचार्य), इंजी. संयज सिंह कमरो, (प्रदेशाध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, छ.ग.), तिरु. राय सिंह श्याम (प्रदेश अध्यक्ष कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा छत्तीसगढ़) श्रीमती रेणुका सिंह (अध्यक्ष, जिला पंचायत, कोरिया), श्रीमती चुन्नी पैकरा (सदस्य, जिला पंचायत, कोरिया) भी विशेष रूप से वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।  इस कार्यक्रम के आयोजन में तिरुमाल धर्मेन्द्र सिंह खुरसेंगा, तिरुमाल चन्द्र प्रताप मराबी, और तिरूमाल ज्योति सिंह पेंद्रो का विशेष योगदान में होगा । यह कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज भवन, तहसील कार्यालय के सामने, पोड़ी बचरा, जिला-कोरिया, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण दिवस पर देश के महान बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और गोंडवाना समाज के उत्थान के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments