Sunday, August 24, 2025
Homeभारतराष्ट्रपति के दत्तक पुत्र शंकर सिंह बैगा का बाइक दुर्घटना से हुआ...

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र शंकर सिंह बैगा का बाइक दुर्घटना से हुआ मौत पीड़ित पक्ष से मिलने पहुँचे गोंगपा के पदाधिकारी

दिनेश शाह उईके/खुड़िया/ राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले अति विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति जिला मुंगेली लोरमी ब्लाक के वनाचल क्षेत्र में ज्यादा तर निवासरत हैं इसी क्रम में वन ग्राम निवासखार के निवासी शंकर सिंह बैगा भी अपने सह परिवार के साथ वन ग्राम निवासखार में रहते थे वह अपने बच्चों से मिलने अपने साढू के घर छपरवा गया हुआ था। वह अपने परिवारजन से सहकुशल मिलकर अपनी मोटर साइकल से दो बच्चो के साथ अपने घर वापस लौट रहा था । कि अचानक छपरवा सड़क मार्ग से तेज रफ्तार में नसे में धूत सोल्ड बाइक चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए शंकर सिंह बैगा को आगे से ठोक दिया।

जिससे की घटना स्थल पर ही शंकर बैगा की मृत्यु हो गई , जिसकी अभी तक उक्त ह्रदय विदारक घटना कि शासन प्रशासन ने सुध नहीं लिया है। सूत्रों की माध्यम से घटना की जानकारी प्राप्त होते ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष भुवन सिंह श्याम ने सबसे पहले कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दिनेश शाह उइके जी, व जिला सचिव दीप ध्रुव को इस घटना से अवगत कराया तथा तुरंत तीनो पदाधिकारी मृतक के गाँव निवासखार पहुँचे और पूरी घटना के बारे मे मृतक के परिवार वा बैगा समाज प्रमुखों से जानकारी ली तत्पश्चात इस घटना की जानकारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता रवि मरकाम (प्रदेश महासचिव गोंगपा छ ग़ ) को दिया। प्रदेश महासचिव रवि मरकाम जी पीड़ित परिवार से मिलने बिलासपुर से आए थे परंतु वनांचल के रोड खराब होने के कारण पीड़ित के ग्राम नहीं पहुंच पाए, उन्होंने खुड़िया के जल संसाधन विभाग के रेस्ट हॉउस मे बैठकर पीड़ित पक्ष के परिवार वालो से मिला और पार्टी के जिला पदाधिकारियों से इस केश को संज्ञान में लेने को कहा। तथा पीड़ित पक्ष को राहत राशि भी प्रदान किया गया और पूरा संवेदना व्यक्त करते हुए हरसम्भव मदद की बात कही गई।

इस अवसर पर मंती बाई बैगा (मृतक के पत्नी )चैत राम बैगा,शिवकुमार बैगा,भगवान सिंह बैगा, करम सिंह बैगा, राजेश श्याम, शत्रोहन सिंह बैगा, अरिन गावड़े, प्रीतम कुरेटी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments