Sunday, August 24, 2025
Homeराज्यगोंड समाज भवन के लिए ईश्वर सिंह मराबी और टिकेश्वर सिंह पोर्ते...

गोंड समाज भवन के लिए ईश्वर सिंह मराबी और टिकेश्वर सिंह पोर्ते का अनुकरणीय योगदान

सूरजपुर/ ग्राम कसकेला निवासी एवं समाजसेवी ईश्वर सिंह मराबी द्वारा गोंड समाज के लिए अनुकरणीय कार्य करते हुए सुरजपुर गोंडवाना भवन के लिए एक आलमारी और एक टेबल प्रदान किया गया। उनके इस योगदान से समाज के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग मिलता रहेगा ।  इसके साथ ही इस योगदान में कनकपुर निवासी टिकेश्वर सिंह पोर्ते का भी विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने लगभग “तीन हजार रुपये” की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहयोग गोंड समाज के प्रति उनके समर्पण और जिम्मेदारी को दर्शाता है।

ईश्वर सिंह मराबी जो एक कृषक हैं, और शासकीय उचित मूल्य दुकान कसकेला में राशन वितरण का कार्य करते हैं, साथ ही टिकेश्वर सिंह पोर्ते का भी इस महत्वपूर्ण योगदान को समाज हमेशा याद रखेगा। गोंड समाज की एकजुटता और प्रगति में इन दोनों महानुभावों का यह सहयोग एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments