Sunday, May 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले में बाल अपराध में कमी लाने, महिला बाल विकास विभाग कर...

जिले में बाल अपराध में कमी लाने, महिला बाल विकास विभाग कर रही जागरूकता अभियान

बेमेतरा छत्तीसगढ़: कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन मे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया एवं श्री सी.पी. शर्मा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन एवं श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में प्री.मै.अनु.आ. बालक छात्रावास, शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शास. नवीन महाविद्यालय नांदघाट के बच्चों, विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को सीएचएल परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री आनंद कुमार घृतलहरे द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। श्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा बताया गया कि बच्चों के विरूद्ध हो रहे अपराधों को शून्य स्तर पर लाने हेतु जिलों की भौगोलिक, सामाजिक परिस्थितियों के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर बच्चों के सर्वोत्तम हित में बाल अपराधों में कमी लाने हेतु पाठशालाओं, महाविद्यालयों, छात्रावासों, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों, शासकीय एवं अशासकीय बाल देखरेख संस्थाओं के अधिकारियों/कर्मचारियों के संवेदीकरण हेतु जिला स्तर, शालाओं एवं महाविद्यालयों, परियोजना स्तर एवं पंचायत व नगरीय निकाय स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है। जिससे किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 यथा संशोधित 2019 सहित बाल सुरक्षण से संबंधित सभी अधिनियमों एवं आदर्श नियमों, मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कार्ययोजना अनुरूप कर जन-समुदाय को जागरूक किया जा है, जिससे जिले में बाल अपराध में कमी लायी जा सके। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्राचार्य, समस्त सहायक प्राध्यापक, विद्यालय से प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगण, छात्रावास से छात्रावास अधीक्षक तथा समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home