कोरबा/पाली ब्लॉक के ग्राम कारीछापर (ग्राम पंचायत पोलमी) में धनुवार समाज के महिला और पुरुषों के साथ क्षितिज समाज सेवी संस्था, रतनपुर द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की शुरुआत व्यक्तिगत समता निर्माण हेतु सभी सहभागी साथियों का परिचय करवाकर की गई। पिछले बैठक के निर्णय के अनुसार IFR दावा प्रक्रिया की प्रगति पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में तिल्दा APP परियोजना के प्रोजेक्ट समन्वयक श्री भूनेश्वर मरावी ने CFRR दावा प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद APP प्रोजेक्ट के कार्यकर्ता श्री ज्ञानाधार शास्त्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, जिला सहकारी बैंक में खाता खोलना, पेंशन, राशन, और जाति निवास प्रमाण पत्र के माध्यम से शिक्षा और छात्रवृत्ति की सुविधा।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री ज्ञानचंद इंदुवा ने पर्यावरण संरक्षण और पौधा रोपण पर जोर देते हुए हर घर में एक पेड़ लगाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन APP प्रोजेक्ट के कार्यकर्ता अशोक मरावी द्वारा किया गया।