नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बिहार के किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बिहार के कृषि मंत्री श्री मंगल पांडे की उपस्थिति में दिल्ली स्थित कृषि भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसान हितैषी फैसले किए गए।बैठक के दौरान बिहार के कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बिहार में कृषि भवन में एपीडा (एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी) का ऑफिस खोलने का निर्णय लिया गया। इस पहल से किसानों को अपने उत्पादों के निर्यात में लाभ होगा।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने हाईब्रीड-उन्नत बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय से सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बिहार को अधिक आवंटन की मांग पर भी त्वरित दिशा-निर्देश दिए गए और बिहार के लिए योजना की दूसरी किश्त जारी की गई । इसके अतिरिक्त, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के बिहार स्थित मक्का अनुसंधान और बीज उत्पादन केंद्र को अत्याधुनिक बनाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। बिहार के लीची और शहद उत्पादक किसानों के लिए सहायता योजनाएं तैयार की गई हैं, और एनआरसी मखाना के सशक्तिकरण का भी निर्णय लिया गया है।