नई दिल्ली: पशुपालन और डेयरी विभाग ने स्वच्छता और सफाई के प्रति प्रतिबद्धता की भावना को बढ़ावा देने के लिए 17 सितम्बर को स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की है। इसका विषय है ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’।यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसे 2014 में देश में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन के अभियान के रूप में शुरू किया गया था। स्वच्छता ही सेवा अभियान की पूर्व गतिविधि के रूप में विभाग ने सभी अधिकारियों को स्वच्छता किट प्रदान की।
विभाग ने अभियान में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली के कापसहेड़ा में पशु संगरोध प्रमाणन सेवा (एक्यूसीएस) परिसर में पशुपालन विभाग में सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय के नेतृत्व में मुख्यालय और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ एक्यूसीएस के अन्य हितधारकों के साथ स्वच्छता अभियान शुरू किया। इसी तरह का स्वच्छता अभियान दिल्ली दुग्ध योजना (डीएमएस) परिसर, नई दिल्ली में भी पशुपालन विभाग में अतिरिक्त सचिव सुश्री वर्षा जोशी के नेतृत्व में चलाया गया।