जबलपुर: मध्यप्रदेश के न्यायधानी जबलपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम अमर शहीद गोंडवाना साम्राज्य 52 गढ़ 57 परगना के अधिपति शिरोमणि महाराजा शंकर शाह मरावी और उनके पुत्र अमर शहीद कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी का 167वां बलिदान दिवस ऐतिहासिक और भव्य रूप से मनाया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, ब्लॉक एवं ग्रामीण स्तर के पदाधिकारियों ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाली तानाखार के विधायक माननीय तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्याम सिंह मरकाम जी तथा अतिविशिष्ट अतिथि माननीय कुंवर बलवीर सिंह तोमर जी की उपस्थिति ने इस बलिदान दिवस को और भी ऐतिहासिक बना दिया।
इस अवसर पर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए, वक्ताओं ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में गोंडवाना साम्राज्य के शासकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। महाराजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अमिट बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी वीरता और देशप्रेम की भावना आज भी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है। सभा में गोंडवाना साम्राज्य की गौरवशाली विरासत और आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की भूमिका और आदिवासी समुदाय के अधिकारों पर जोर दिया।
इस भव्य आयोजन ने महाराजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को एक बार फिर से स्मरणीय बना दिया, जिससे गोंडवाना साम्राज्य की महानता और वीरता की परंपरा का सम्मान किया जा सके।