Monday, August 25, 2025
Homeक्राइमबलरामपुर में CAF जवान ने मिर्च नहीं देने पर चलाई गोली, 2...

बलरामपुर में CAF जवान ने मिर्च नहीं देने पर चलाई गोली, 2 जवानों की मौत, 2 घायल

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां केंद्रीय सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने मिर्च नहीं देने पर अपने साथियों पर सर्विस रायफल से गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भुताही कैंप की है। CAF की 11वीं बटालियन में तैनात जवान अजय सिदार ने बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपने साथी जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस फायरिंग में CAF जवान रुपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप पांडेय और गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को तत्काल इलाज के लिए कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही संदीप पांडेय ने दम तोड़ दिया । घायल गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला को दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। उन्हें कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर इलाज के लिए भर्ती एक अन्य जवान को भी भर्ती कराया गया है।

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने आरोपी अजय सिदार को पकड़ लिया और उसे काबू में किया। घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर के एसपी राजेश अग्रवाल और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मिर्च नहीं देने को लेकर जवानों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद अजय सिदार ने यह कदम उठाया। सामरी पुलिस इस मामले की गहन जांच पूछताछ की जा रही।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments