Monday, August 25, 2025
Homeक्राइमसुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों का हमला, जवानों की जवाबी कार्रवाई में भागे...

सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों का हमला, जवानों की जवाबी कार्रवाई में भागे नक्सली

  सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर शुक्रवार रात नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैंप पर हमला कर दिया। यह हमला जगरगुंडा क्षेत्र के पूवर्ती गांव में हुआ, जहां हाल ही में CRPF, DRG, STF और कोबरा की संयुक्त टीम का कैंप खोला गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जंगल की ओर से अचानक हमला किया और जमकर गोलीबारी की। हमले के तुरंत बाद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और नक्सलियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 10-15 मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद, नक्सली भाग खड़े हुए। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।

नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके। गौरतलब है कि यह क्षेत्र नक्सली कमांडर हिड़मा का गढ़ माना जाता है, जहां नक्सली गतिविधियां लगातार देखी जाती रही हैं। सुरक्षा बलों ने इस हमले को नाकाम करते हुए नक्सलियों को वापस भागने पर मजबूर कर दिया।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments