खेल डेक्स : लीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के दूसरे दिन शुक्रवार को स्टंप्स तक इंडिया ए ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर टीम की कुल बढ़त 222 रन हो गई है। ओपनर प्रथम सिंह 59 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 56 रन बनाए, लेकिन श्रेयस अय्यर की गेंद पर कैच एंड बॉल्ड आउट हो गए।
इंडिया डी की पहली पारी 183 रन पर सिमटी, पडिक्कल ने बनाए 92 रन
इससे पहले, इंडिया डी की टीम अपनी पहली पारी में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। देवदत्त पडिक्कल ने 92 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके। हर्षित राणा ने तेजी से 29 बॉल पर 31 रन बनाए। इंडिया ए की ओर से खलील अहमद और आकिब खान ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और तनुष कोटियान ने 2-2 विकेट लिए। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि संजू सैमसन 5 रन ही बना सके।
इंडिया ए की दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत
दूसरी पारी में इंडिया ए ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ओपनर्स, मयंक अग्रवाल और प्रथम सिंह, ने अर्धशतक लगाए। मयंक ने 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि प्रथम सिंह 6 चौकों के साथ 59 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। स्टंप्स से ठीक पहले इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर गेंदबाजी करने आए और मयंक अग्रवाल को अपनी पहली ही गेंद पर कैच एंड बॉल्ड कर आउट किया।
दूसरे मुकाबले में ईशान किशन का शानदार शतक, इंडिया सी ने बनाए 525 रन
दूसरे मुकाबले में इंडिया सी ने अपनी पहली पारी में 525 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने 126 बॉल में 111 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा मानव सुथार ने 82 रन बनाए, बाबा इंद्रजीत ने 78 रन की पारी खेली, और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दोबारा आकर 58 रन बनाए।
इंडिया बी के गेंदबाजों में मुकेश कुमार और राहुल चाहर ने 4-4 विकेट झटके, जबकि नवदीप सैनी और नितीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।
इंडिया बी की बिना विकेट खोए शतकीय साझेदारी
जवाब में, इंडिया बी ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 124 रन बना लिए हैं। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 51 रन और नारायण जगदीशन 67 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन अभी भी वे इंडिया सी के स्कोर से 401 रन पीछे हैं।
टूर्नामेंट का नया फॉर्मेट
इस साल दलीप ट्रॉफी नए फॉर्मेट में खेली जा रही है। पहले यह जोनल स्तर पर होती थी, लेकिन अब चार टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जा रही है। सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा।
इंडिया ए टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रथम सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, शास्वत रावत, कुमार कुशाग्र, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आकिब खान।
इंडिया बी टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, मुशीर खान, एन जगदीसन, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, आर साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर।
इंडिया सी टीम: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, ईशान किशन, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल, मानव सुथार, मयंक मारकंडे, अंशुल कंबोज, विजयकुमार वैशाख, संदीप वारियर।
इंडिया डी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रिकी भुई, सारांश जैन, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, यश दुबे, विद्वत कावेरप्पा।