Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़स्वतंत्रता दिवस के 78वें राष्ट्रीय महापर्व पर गोण्डीयन चैरिटी द्वारा छात्र-छात्राओं को...

स्वतंत्रता दिवस के 78वें राष्ट्रीय महापर्व पर गोण्डीयन चैरिटी द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए उपहार

बिलासपुर छत्तीसगढ़: विगत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के 78वें राष्ट्रीय महापर्व के शुभ अवसर पर प्रा.शा. बैगापारा और शा.प्रा.शा. दवनपुर, विकासखंड कोटा, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रकाश ध्रुर्वे (अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति) ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोण्डीयन चैरिटी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संयोजक, श्री पवन जगत (सहायक प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय जोन कार्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़) रहे। उनके विशेष योगदान और पहल से गोण्डीयन चैरिटी ने दोनों शालाओं के 116 छात्र-छात्राओं को जूते, मोजे, टाई, कापी, पहाड़ा, पेंसिल, पेन आदि समाग्रियों का वितरण किया, जिसमें कुल 35,000 रुपए की राशि व्यय की गई।

इस नेक पहल के लिए उपस्थित जनसमुदायों ने गोण्डीयन चैरिटी की प्रशंसा की और श्री पवन जगत को ग्राम सरपंच झिंगटपुर के प्रतिनिधि श्री भुवनेश्वर सिंह मार्को और श्री प्रकाश ध्रुर्वे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस ऐतिहासिक दिन को उल्लास के साथ मनाया गया ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments