Sunday, August 24, 2025
Homeक्राइमरक्षाबंधन की शाम आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप 6 आरोपी गिरफ्तार

रक्षाबंधन की शाम आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप 6 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ छत्तीसगढ़: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पुसौर थाना क्षेत्र के कसाईपाली गांव में रक्षाबंधन की शाम एक 27 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप होने का मामला सामने आया है। कुछ युवकों ने महिला को जबरन अगवा कर तालाब के पास ले जाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। इस घटना में 10 से अधिक युवकों के शामिल होने की सूचना है। लगभग 5 घंटे तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फरार हो गए। किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न गांवों में छापेमारी की, जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश है और पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments