स्पोर्ट्स डेस्क/नई दिल्ली: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक-2024 के दर्द को झेलने के बाद भारत लौट आईं हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद उनका रोड शो दिल्ली से हरियाणा तक गया। विनेश ने कहा कि भारत लौटने पर मिला सम्मान हजारों ओलंपिक गोल्ड मेडल से बढ़कर है।
पेरिस ओलंपिक-2024 में विनेश ने महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल से पहले हुए वजन चेक में उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इसके बावजूद विनेश ने कहा कि जो इज्जत और मान-सम्मान उन्हें भारत में मिला है, वह किसी भी मेडल से अधिक मूल्यवान है।