यरूशलेम: इजरायल के सरकारी मीडिया ने घोषणा की है कि गाजा पट्टी में इजरायली सेना की लड़ाई समाप्त हो गई है और इजरायल ने हमास की रफा ब्रिगेड को खत्म कर दिया है। इजरायल के कान टीवी के अनुसार, इजरायल की सेना अब गाजा में तब लौटेगी जब कोई नई खुफिया जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन सामान्य तौर पर सेना की कार्रवाई समाप्त हो चुकी है। रफा ब्रिगेड के अस्तित्व में नहीं होने की बात कही गई है और यह भी जानकारी दी गई है कि ये टिप्पणियां सुरक्षा स्थिति के आकलन की चर्चाओं के दौरान राजनीतिक स्तर पर की गई थीं।
इसके अतिरिक्त बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता का सुझाव दिया गया है। कान टीवी ने बताया कि इजरायल के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि जब हमास की अधिकांश लड़ाकू इकाइयां भंग हो जाएंगी, तभी बंधक सौदे की शुरुआत हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी बंधकों की रिहाई और युद्धविराम के समझौते की संभावनाओं को लेकर आशावाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हम इस बार समझौते के करीब हैं और अगले सप्ताह वार्ता जारी रहने की संभावना है।