Sunday, July 27, 2025
Homeक्राइमकोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप...

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच जारी, देशभर में हड़ताल

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सीबीआई ने शनिवार को भी जांच जारी रखी। एजेंसी ने पूर्व प्रिंसिपल, दो ट्रेनी डॉक्टरों और एक वार्ड ब्वॉय से पूछताछ की। सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय को लेकर घटना स्थल पर दोबारा से घटना की सीन को तैयार करने के लिए 3डी एडवांस ब्लू प्रिंटर का इस्तेमाल किया।

पीड़िता के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। इस घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टर शनिवार से हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे मेडिकल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। आईएमए (IMA) ने 24 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है, जिसमें इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। सीबीआई ने 35 इंटर्न डॉक्टरों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है, जबकि घटना के बाद अस्पताल के 42 डॉक्टरों का ट्रांसफर और 32 डॉक्टरों का प्रमोशन किया गया है। मामले को लेकर देशभर में गुस्से की लहर है, और इस घटना की सघन जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments