Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़"लोन वर्राटु" हब में रहने वाले नक्सल पीड़ित परिवारों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों...

“लोन वर्राटु” हब में रहने वाले नक्सल पीड़ित परिवारों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों से उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया मुलाकात

दंतेवाड़ा: 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष पर उपमुख्यमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा के द्वारा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के कारली में स्थित लोन वर्राटु ( आत्मार्पित माओवादियों का पुनर्वास अभियान) हब में रहने वाले आत्म समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया।

साथ ही उनके आत्मसमर्पण से पूर्व उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सुनने के साथ-साथ  पहले और अब उनके जीवन में आए परिवर्तनों को जाना, इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी को अपने निवास परिसर पर ही मिलके पीड़ित एवं आत्मसमर्पित नक्सली परिवार हर्षित हुए। इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं पीड़ित बहनों ने उप मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी महिलाओं को उनकी समस्याओं के संबंध में हर संभव मदद् के लिए भी आश्वस्त किया। इस मौके पर  चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी, अन्य जन प्रतिनिधि, बस्तर संभाग आयुक्त श्री डोमन सिंह ,बस्तर आईजी श्री पी. सुंदरराज, डीआईजी दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments