कोलकाता: आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है। इस घटना को लेकर एम्स समेत देश के कई चिकित्सा संस्थानों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। भाजपा ने इस घटना को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अप्रत्यक्ष रूप से ममता सरकार के शासन पर सवाल उठाए हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी की महिला सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस गंभीर मामले पर ‘गूंगी गुड़िया’ की तरह चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि टीएमसी में बड़ी संख्या में महिला सांसद होने के बावजूद उन्होंने इस घटना पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी है।
उधर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने इस घटना को लेकर कुछ भी छिपाया नहीं है। उन्होंने भाजपा द्वारा सीएम ममता और टीएमसी महिला सांसदों को ‘गूंगी गुड़िया’ कहने को पूरी तरह गलत बताया। महुआ मोइत्रा ने कहा कि जब यह घटना घटी, उस समय सीएम ममता मेदिनीपुर में थीं, लेकिन जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पीड़िता के परिवार से संपर्क किया और कोलकाता लौटने पर उनसे मुलाकात की। इसके बाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सीसीटीवी सबूतों के आधार पर मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना के विरोध में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है, जिससे कोलकाता समेत देशभर के अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल के कारण एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लोकनायक और जीबी पंत सहित दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी, नियमित सर्जरी और अन्य चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित होंगी।