श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 16 अगस्त 2024 की सुबह 9:17 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से SSLV-D3 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग की। इस लॉन्चिंग के साथ ही भारत को एक नया ऑपरेशनल रॉकेट प्राप्त हुआ है। इस रॉकेट के साथ EOS-8 नामक नया अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा गया है, जो आपदाओं का पूर्वानुमान देने में सहायक होगा।
इसके साथ ही एक छोटा सैटेलाइट SR-0 DEMOSAT भी पैसेंजर सैटेलाइट के रूप में लॉन्च किया गया। दोनों सैटेलाइट्स को 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर गोलाकार कक्षा (ऑर्बिट) में स्थापित किया गया है। EOS-8 सैटेलाइट की मिशन अवधि एक वर्ष है और यह सैटेलाइट प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी और उनसे संबंधित अलर्ट देने का कार्य करेगा।