बिलासपुर: विगत बुधवार की रात बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी के शर्मा परिवार के घर मातम छा गया, जब परिवार के तीन सदस्यों की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा सकरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में कार में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कार चला रहे युवक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुभम विहार कॉलोनी निवासी शर्मा परिवार के सदस्य रात को खाना खाने के लिए रायपुर रोड स्थित एक ढाबा गए थे। लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस दुर्घटना में 48 वर्षीय प्रीति शर्मा, उनकी 24 वर्षीय बेटी श्रेया शर्मा, और 19 वर्षीय छोटी बेटी श्रुति शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सकरी थाना प्रभारी टीआई दामोदर मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार के अंदर बैठे लोगों को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। दुर्घटना में घायल हुए अभिनव शर्मा और अंकित शर्मा का इलाज जारी है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।