सूरजपुर छत्तीसगढ़: जनपद पंचायत प्रेमनगर मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत नवापाराखुर्द के हितग्राही देवराज आत्मज जुगेश्वर प्रसाद जो कि ग्राम पंचायत में ही खेती बाड़ी से अपना जीवन यापन कर रहे है। अपनी कहानी बताते हुए, उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से मुझे ज्ञात हुआ कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के माध्यम से पक्के का मकान आया है। यह मेरे लिए बेहद हर्ष का क्षण था। कई वर्षाे से पक्का मकान बनाने के लिए मैं और मेरी पत्नी केवल सपने ही देखा करते थे। जो शासन के माध्यम से सच हो गया। कच्चे के मकान को बार बार ठीक करना पड़ता था, इससे समय और पैसे का अनावश्यक खर्चे होता है। आवास बनाने के लिए मुझे पहले 25,000 रुपए प्राप्त हुआ जिससे मैंने प्लिंथ तक का कार्य कराया। ग्राम के रोजगार सहायक द्वारा मोबाइल के माध्यम से फोटो खींचने पर कुछ दिन में मेरा अगला किस्त 40,000 प्राप्त हो गया। जिसमें मैंने छत स्तर तक का कार्य पूर्ण करा लिया, पुनः फोटो खींचने के पश्चात् छत ढलाई और प्लास्टर कार्य के लिए 40,000 मेरे खाते में आ गया। इसी प्रकार समय पर कार्य करने से मेरे खाते में अंतिम किस्त 15,000 लोगों और पुताई के लिए प्राप्त हो गया। मुझे राशि को प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं आई, केवल मैंने आवास बनाने का कार्य जारी रखा। बीच बीच में अधिकारी भी आते थे, जो तकनीकी मार्गदर्शन और जल्दी आवास पूर्ण करने के लिए बोलते थे। आवास के साथ मुझे अभिसरण के माध्यम से 90 मानव दिवस की मजदूरी लगभग 20,000 प्राप्त हुआ है। मेरे आवास में बिजली कनेक्शन, खाना पकाने के लिए गैस चूल्हा, शौचालय भी प्राप्त है।
मैंने 20-30,000 रुपए खुद की बचत राशि भी निर्माण में लगाया और एक अच्छा आवास बनाकर अपने परिवार के साथ इस आवास में हरेली के दिन गृह प्रवेश किया। इस दिन मेरे आवास पर जनपद के साहब भी आए थे। मैंने उनके माध्यम से शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।