Monday, August 25, 2025
Homeभारतराज्यसभा सांसद श्री अरुण सिंह के साथ अध्यक्ष केवीआईसी श्री मनोज कुमार...

राज्यसभा सांसद श्री अरुण सिंह के साथ अध्यक्ष केवीआईसी श्री मनोज कुमार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की

नई दिल्ली:  राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने नई दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस स्थित बाबा खड़क सिंह मार्ग के खादी ग्रामशिल्पा लाउंज में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार और राज्यसभा सांसद श्री अरुण सिंह ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजों, चरखों और वस्त्रों के स्पेशल बिक्री केंद्र का भी उद्घाटन किया गया।

राज्यसभा सांसद श्री अरुण सिंह की अपील

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री अरुण सिंह ने देशवासियों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर खादी के बने राष्ट्रीय ध्वज फहराएं, ताकि खादी से जुड़े कारीगरों को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केवीआईसी ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी का परिणाम है कि वित्त वर्ष 2023-24 में केवीआईसी के उत्पादों की बिक्री 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।

केवीआईसी के अध्यक्ष का बयान

केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृतकाल में महात्मा गांधी की विरासत खादी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ब्रांड शक्ति से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए केवीआईसी ने देशभर में ‘हर घर तिरंगा, हर घर खादी’ अभियान चलाया है, जिसके तहत खादी के बने 3×2 फीट के राष्ट्रीय ध्वज 198 रुपये के मूल्य पर उपलब्ध हैं।

खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री की पहल

श्री मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने खादी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों से अपील की। प्रधानमंत्री की अपील से खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री में पिछले 10 वर्षों में पांच गुना और उत्पादन में चार गुना वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 7.25 करोड़ रुपये के खादी के राष्ट्रीय ध्वजों की बिक्री हुई थी।

खादी और ग्रामोद्योग की सफलता

प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ मंत्र से खादी अब युवाओं के बीच भी लोकप्रिय हो रही है। केवीआईसी के कनॉट प्लेस स्थित खादी ग्रामशिल्पा लाउंज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 9 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वजों के साथ खादी के कुर्ते और चरखे बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री विपुल गोयल सहित केवीआईसी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments