विजय मरपच्ची, सूरजपुर: विगत 28 जुलाई को नागपुर, महाराष्ट्र के गोंडवाना भवन में गोंडवाना गोंड महासभा भारत की राष्ट्रीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में करीब 12 राज्यों के गोंड समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा की।

इस बैठक के दौरान गोंडवाना गोंड महासभा भारत के पंजीयन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, गोंडी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने, गोंड समाज के एकीकरण, नागपुर में गोंड समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन करने और गोंडी साहित्य सम्मेलन आयोजित करने पर जोर दिया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम चन्द्र नेताम, सुशीला नेताम, भुवन सिंह कोराम, तरुण नेताम (राष्ट्रीय महासचिव), मुरलीधर टेकाम, आरका मानिकराव, कमलेश कुमार, शम्भू नाथ, कमलेश कुमार सिंह, मारकंडे राजू मंडावी, श्याम सुंदर ध्रुव, घासी राम मांझी, शोभित राम नेताम, सोनऊ राम नेताम, अजित सिंह मराबी, रमेश पोरचा, किरण नुरूती, कमलेश सोरी, जयपाल सिंह ठाकुर, पारस उसेंडी, मुकेश उसेंडी, कन्दर्प सिदार (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रभाग), रमेश चंद्र श्याम, श्याम लाल जगत, विजय सिंह मरपच्ची, क्षितिज कुमार उइके, मंगला ताई सहित अन्य प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, नई दिल्ली, असम राज्यों के गोंड समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।