Sunday, January 18, 2026
Homeखेलबैडमिंटन हॉल में प्रशिक्षक के लिए वॉक इन इंटरव्यू 31 जुलाई को

बैडमिंटन हॉल में प्रशिक्षक के लिए वॉक इन इंटरव्यू 31 जुलाई को

रायगढ़ छत्तीसगढ़: भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई)भोपाल म.प्र. द्वारा जिला रायगढ़ में बैडमिंटन खेल हेतु खेलो इण्डिया लघु केन्द्र की स्वीकृति प्रदाय की गई है। इस केन्द्र में 01 प्रशिक्षक की आवश्यकता है। प्रशिक्षक की नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। इंटरव्यू 31 जुलाई 2024 को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।  

इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई को सुबह 11.30 बजे तक अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं बैडमिंटन खेल से संबंधित समस्त आवश्यक खेल प्रमाण-पत्र की मूल प्रति सहित कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण जिला-रायगढ़ में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकते है। आवश्यकतानुसार बैडमिंटन खेल का कौशल परीक्षण, अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, रायगढ़ में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments