नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने एक वकील को बिना नेकबैंड के कोर्ट रूम में आने पर सख्त फटकार लगाई। सीजेआई ने कहा, “क्या कोर्ट में फैशन परेड चल रही है?” वकील ने अतिक्रमण के मामले को अर्जेंट बताते हुए सुनवाई का आग्रह किया तो सीजेआई ने तुरंत पूछा, “आपका नेकबैंड कहां है?” वकील ने कहा कि वह जल्दी में थे। इस पर सीजेआई ने सख्त लहजे में कहा, “क्षमा करें, आप सही यूनिफॉर्म में नहीं हैं तो मैं केस नहीं सुन सकता।” अदालत में पेश होने वाले वकीलों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है और उसका पालन करना अनिवार्य है।
कोर्ट में फैशन परेड नहीं, यूनिफॉर्म का पालन जरूरी: सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़

RELATED ARTICLES