रायपुर छत्तीसगढ: राजधानी के तात्यापारा और फूलचौक रोड चौड़ीकरण कराने के लिए महापौर एजाज ढेबर ने अभियान चला दिया है। ताकि शहर के हजारों लोगों को आवाजाही में सुविधा हो सके। शुक्रवार को महापौर और सभापति समेत एमआईसी सदस्यों के साथ दोपहर में राजभवन पहुंचे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से विस्तार चर्चा करते हुए उन्हें जनहित का सबसे बड़ा मुद्दा बताया। साथ ही राज्यपाल से राज्य शासन को पत्र प्रेरित कर तेजी से निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किया। इसके लिए राज्यपाल को एक पत्र भी सौंपा।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि शहर की यह ऐसी सड़क है, जिसका 500 मीटर का दायरा काफी संकरा है। दोनों तरफ चौड़ीकरण हो चुका है। परंतु कई सालों से एक हिस्से का पेंच अटका हुआ था। जबकि हर रोज लाखों लोगों की आवाजाही होती है और ट्रैफिक जैसी स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए पिछली कांग्रेस सरकार ने 137 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी थी। साथ ही निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी को चौड़ीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने 4 करोड़ रिलीज करते हुए तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने भूमिपूजन किया था। इसके बावजूद कोई काम नहीं हो रहा है और लोग परेशान हैं।
महापौर ने बताया कि प्रभावितों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई और सभी ने चौड़ीकरण के लिए मुआवजा मिलने की शर्त पर सहमत हैं। इसलिए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह काम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होना चाहिए। क्योंकि शहर के लोगों के लिए यह ज्वलंत समस्या है, जिसका निराकरण होना चाहिए। इसलिए एसडीएम, एडीएम, कलेक्टर, विभाग के सचिव, मुख्यसचिव से लेकर उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन अरुण साव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र सौंप कर निर्माण शुरू कराने का आग्रह किया है। शहर के लोगों के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेगा। जनआंदोलन भी करेंगे।
महापौर ने बताया कि राज्यपाल ने मुद्दे को गंभीर मानते हुए राज्य सरकार को पत्र भेजने के साथ ही चर्चा करने का आश्वासन दिया है। मौके पर सभापति प्रमोद दुबे एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, सुंदर जोगी, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावर एवं द्रौपदी हेमंत पटेल व अंजनी राधेश्याम विभार उपस्थित रहे।