कोरिया बैकुंठपुर: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के आसपास शाम को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के दौरान ग्राम पंचायत खरवत खेरवापारा में आकाशीय बिजली गिरने से धान रोपाई कर रही एक महिला की मौत हो गई और पांच अन्य महिलाएं घायल हो गईं। हादसा करीब साढ़े पांच बजे हुआ। मृतक महिला मीना पति अरूण कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पार्वती पति शिव प्रसाद राजवाड़े, अनिता पति चंद्रप्रकाश राजवाड़े, कमलीबाई पति संतोष राजवाड़े, सोमेश्वरी पति नीरज राजवाड़े, और पार्वती पति मुकेश राजवाड़े घायल हो गईं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से पार्वती की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
कोरिया एवं एमसीबी के ग्रामीण अंचल में 3647 से अधिक सौर सुजला एवं तड़ित चालक लगाए गए हैं, जिससे स्थल के आसपास 50 मीटर का दायरा गाज से सुरक्षित है। छत्तीसगढ़ शासन ने 2019 से 2023 तक छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण की मदद से सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप लगवाए हैं। हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर इन सौर सुजला एवं तड़ित चालकों का ग्रामीण अंचल में कोई प्रचार-प्रसार नहीं हुआ है, जिससे कई लोग इससे अनजान हैं। बारिश के मौसम में कोरिया वनांचल में गाज गिरने की घटनाएं आम हैं, जिनमें इंसानों और मवेशियों की मौतें होती रहती हैं।