Friday, August 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़सर्व आदिवासी समाज की महाबैठक का होगा आयोजन नयी कार्यकारिणी का गठन...

सर्व आदिवासी समाज की महाबैठक का होगा आयोजन नयी कार्यकारिणी का गठन एवं आगामी विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों पर होगी चर्चा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (रूढ़ि जन्य परम्परा आधारित) संगठन का तीन वर्षीय कार्यकाल अब समाप्त होने वाला है। इस संदर्भ में प्रांताध्यक्ष ने सभी जिला एवं ब्लॉक प्रमुखों के लिए लिखित आदेश जारी करते हुए वर्तमान जिला संगठन कार्यकारिणी को भंग कर दिया है और नयी जिला पदाधिकारियों की कार्यकारिणी के गठन, निर्वाचन, एवं मनोचयन हेतु निर्देशित किया है।

इसी तारतम्य में बिलासपुर जिले की सर्व आदिवासी समाज की महाबैठक का आयोजन 20 जुलाई 2024, शनिवार को बिलासपुर पुत्री धर्मशाला (छ. ग. भवन के सामने स्थित) प्रांगण कक्ष में किया जाएगा। इस महाबैठक में जिले भर से समाज के सामाजिक प्रमुखगण, सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय पदाधिकारी, जिला एवं ब्लॉक प्रमुख पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहेंगे।

इस महाबैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी के गठन, मनोचयन के साथ-साथ आगामी 9 अगस्त को मनाये जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक चर्चा की जाएगी। जिला सर्व आदिवासी समाज, बिलासपुर ने समस्त सामाजिक प्रमुखों एवं समाजिक जनों, पदाधिकारियों से इस महाबैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दर्ज करने का सादर निवेदन एवं अपील की है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments