Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 04 प्रकरणों पर 16 लाख रुपए की...

प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 04 प्रकरणों पर 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी

कोण्डागांव: कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 04 प्रकरणों में वारिसों को 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की गयी। जिसके अनुसार माकड़ी तहसील के ग्राम बिंजोली निवासी लेबोराम महावीर की गढ्ढे के पानी में डूबने से मृत्यु होेने पर पत्नी अनिता महावीर, बड़ेराजपुर तहसील के ग्राम सोनपुर निवासी रूपईबाई मरकाम की गाज गिरने से मृत्यु होने पर पति सुरज मरकाम, बड़ेराजपुर तहसील के ग्राम छोटेराजपुर निवासी संतुराम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर पत्नी संगाय, कोण्डागांव तहसील के बाजारपारा निवासी बैसाखू सोड़ी की पानी में डूबने से मृत्यु पर पत्नी सुखबती सोड़ी को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसके तहत प्रकरणों में चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदारों को दिया गया है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments