एमसीबी: कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने बुधवार को समय सीमा की बैठक में टीएल संबंधित विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों पर चर्चा की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के सभी नजूल भूमि, जमीन आवंटन के प्रकरण के साथ ही सभी ब्लाकों में छोटे नदियों में पुलिया निर्माण, चेक डेम निर्माण के साथ प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शालाओं में भवन निर्माण, जर्जर स्कूल छात्रावास का मरम्मत करने और लाईट विहीन क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्लांट के नियमित संचालन के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर परिषद में कैंटीन का संचालन, केल्हारी में रिकॉर्ड रूम, चिरमिरी डीएलआरएमपी को पुनः आबंटन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। राज्य स्तरीय लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए डी. राहुल वेंकट ने कृषि विभाग की ‘Soil Health Card and Fertility Scheme’, महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली सुविधा उपलब्ध कराने और जिला योजना सांख्यिकी विभाग की सतत विकास लक्ष्य आधारित विकेन्द्रीकृत वार्षिक जिला योजना वर्ष 2024-25 की तैयारी पर जोर दिया ।
इसके अलावा, कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी को ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत “खेलो इंडिया लघु केन्द्र” प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नगर पालिका मनेंद्रगढ़ को पीएम स्वनिधि योजना के तहत “स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम” के क्रियान्वयन एवं समीक्षा पर जोर दिया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, पत्रकार कॉलोनी आवास हेतु भूखण्ड आवंटन, और ई-श्रम पोर्टल के तहत पंजीकृत प्रवासी असंगठित श्रमिकों को राशन जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने वन मंडल क्षेत्र में सड़क निर्माण, लोक सेवा केंद्र का संचालन, कलेक्टर ऑफिस के सभी कार्यालय की वायरिंग को ठीक करने, भरतपुर क्षेत्र में बैंक खोलने और वहां के आवास प्रकरणों की कार्यवाही के निर्देश दिए। एमसीबी जिले के टूरिस्ट एरिया का सर्वेक्षण करने के निर्देश भी दिए गए।
इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और कलेक्टर के निर्देशों को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया है ।