दिनेश शाह उइके/लोरमी: अंग्रेजो के विरुद्ध आदिवासियों के द्वारा अपने हक अधिकार के लिए प्रथम विद्रोह के अवसर पर मनाया जाने वाला हूल क्रांति दिवस के अवसर पर समाज के लोगो को सिदो कान्हू और चांद भैरव दोनों भाइयों की वीरता के बारे मे बताया गया तातपश्चात गोंडवाना समाज के द्वारा ग्राम बघर्रा मे वीर नारायण चौक बनाया गया तथा उस चौक पर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया और आने वाले शहादत दिवस दिसम्बर माह मे अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी की आदमकद प्रतिमा आदिवासी समाज के द्वारा स्थापित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे हुए थे सम्माननीय गणेश राम यादव जी (प्रदेश महासचिव गोंगपा छ.ग.) इस कार्यक्रम के अध्यक्षता झूनारावेन जगत जी(उपाध्यक्ष केंद्रीय गोण्ड महासभा इकाई लोरमी ) द्वारा किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप मे भुवन सिंह श्याम (जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), गोंडराजे दिनेश शाह उइके (कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), गोंडराजे दीप ध्रुव (जिला सचिव गोंगपा मुंगेली ), दिनेश कुमार ध्रुव (ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा डिंडोरी ), मंतराम जगत (संरक्षक केंद्रीय गोण्ड महासभा इकाई लोरमी ), रामधुन मरकाम (सामाजिक कार्यकर्त्ता ), अमर सिंह पोर्ते (सामाजिक कार्यकर्त्ता ), नरेश जगत (सामाजिक कार्यकर्त्ता ), माखन सिंह मरावी (सामाजिक कार्यकर्त्ता ), शेर सिंह मार्को (सामाजिक कार्यकर्त्ता )अजित केराम (सामाजिक कार्यकर्त्ता ), नंदकुमार मरावी (सामाजिक कार्यकर्त्ता )लोग शामिल रहे तथा इस अवसर पर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे रामकुमार कुरेटी, कृष्णा मरावी सहदेव मरावी, अरिन गावड़े, प्रीतम कुरेटी, सूराज सप्रे, जंत राम जगत, दिवाकर मरकाम, रामबली मरकाम, भगवान मरकाम, ढलगन मार्को, खुमान सिंह मार्को, गिरधर मरावी, मोहन कांगे, सोहन कांगे, फागुराम जगत, छत्रपाल सिंह जगत, मुलायम सिंह जगत, सरजू मरावी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।