Manendragarh: प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 09 जून 2024 को प्रातः 11:00 से दोपहर 02:00 तक शासकीय उ.मा.वि. बेलबेहरा, मनेन्द्रगढ़ में आयोजित की जाएगी।
जिन विद्यार्थियों का फार्म स्वीकार किया गया है, वे https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को काले एवं नीले रंग के बाल पेन साथ लाना अनिवार्य होगा एवं परीक्षा के 01 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है।