मनेंद्रगढ चैनपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त काउंटिंग ऑब्जर्वर श्री कैलाश सुखदेव पगारे की उपस्थिति में आज सीजी एसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर के स्ट्रांग रूम में द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ। यह प्रक्रिया आगामी 04 जून 2024 को होने वाली लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के लिए आवश्यक थी।
इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सिदार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के एआरओ श्री मूल चंद चोपड़ा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ के श्री लिंगराज सिदार, ईवीएम नोडल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार भगत और डीआईओ श्री अभिजीत कौशिक सहित अन्य मतगणना अधिकारी उपस्थित थे।
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान श्री कैलाश सुखदेव पगारे ने मतगणना स्थल पर सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया सेंटर, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग, और मतगणना में आने वाले कर्मचारियों एवं एजेंटों के आने-जाने के रूट की जानकारी ली। आगे श्री पगारे ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की गई हैं।
मतगणना अधिकारियों ने बताया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतगणना प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो सके। जनता को निर्वाचन परिणामों की ताजातरीन जानकारी प्रदान करने के लिए मीडिया सेंटर में विशेष प्रबंध किए गए हैं। पत्रकारों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपना कार्य कर सकें।
मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस तरह से यह द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हुई ।