Sunday, August 24, 2025
Homeखेलवीरांगना महारानी दुर्गावती मंडावी बलिदान दिवस की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

वीरांगना महारानी दुर्गावती मंडावी बलिदान दिवस की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

कोरबा,रावा: वीरांगना महारानी दुर्गावती मंडावी के बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रावा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) युवा मोर्चा ब्लॉक पसान द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 

बैठक में 24 जून 2024 को ग्राम पंचायत रावा में महारानी दुर्गावती मंडावी की शहादत दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में क्षेत्र के सभी युवा खिलाड़ी और छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

सदस्यों ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं, जाति प्रमाण पत्र और एडमिशन में मदद करने के मुद्दों पर भी चर्चा की। 

गोंगपा युवा मोर्चा ब्लॉक पसान की कार्यकारिणी का विस्तार भी इस अवसर पर किया गया। जिसमें जोशीलाल मरपची को ब्लॉक महासचिव, समार सिंह पोया को ब्लॉक प्रवक्ता और हीरा सिंह मरकाम को ब्लॉक सह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।

इस बैठक में जिला संगठन मंत्री विनोद कुमार आरमो, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार मरावी, ब्लॉक सचिव शिव कुमार ऊईके, सीता राम, हीरा सिंह मरकाम, इतवार सिंह, भगवान सिंह मरकाम, समार सिंह और सीमा नेटी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments