Monday, August 25, 2025
Homeभारतवन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों पर दिखा रहे गुंडागर्दी, गोंगपा ने एसडीओपी...

वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों पर दिखा रहे गुंडागर्दी, गोंगपा ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करने की मांग

Mungeli chhattisgarh: वन विभाग खुड़िया परिक्षेत्र के भूतकछार सर्किल में पदस्थ वन अमला के कर्मचारी आजकल अपने कृत्यों के कारण सुर्खियों में है। विगत 4 मई को ग्राम सरगढ़ी निवासी विसम्भर मरावी के घर डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे के द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ दबिश देकर विसम्भर मरावी को उनके घर से घसीटते हुए वन विभाग के रेस्ट हाउस कारीडोंगरी व तुलसा घाट नर्सरी लोरमी ले जाकर जातिगत गाली-गलौज देते हुए डंडा, बेल्ट व राड से अधमरा होते तक मारपीट किया गया था, जिसकी शिकायत आजाक थाना मुंगेली एवं खुड़िया चौकी में मामला दर्ज कराया गया है।

बता दे की डिप्टी रेंजर प्रबल कुमार दुबे के नेतृत्व में उस दिन सुबह जब विसम्भर मरावी के घर दबिश दिया गया था तब उनके विभाग के खुडिया रेंज में पदस्थ रेंजर किस्तुभर कुजूर, सहकर्मी बजरंग कश्यप, आशीष कुमार गाड़ी ड्राइवर और सचिन साथ में थे। जब विसम्भर मरावी छत में सो रहे थे तब बजरंग कश्यप और सचिन जबरन बलपूर्वक घसीटकर गाड़ी तक ले गए तब विसम्बर मरावी की पत्नी हतप्रभ होकर अपने पति विसम्भर मरावी को सचिन और बजरंग से छुड़ाने की कोशिश कर रही थी, तब इन कर्मचारियों के द्वारा उनके साथ बदसलूकी से बात करते हुए छेड़खानी की और जातिगत गाली गलौज करने लगे और धक्का देकर विसम्भर मरावी को वन विभाग के गाड़ी में – बैठाकर वन विभाग के कारीडोंगरी स्थित रेस्ट हाउस में ले जाकर मारपीट किया गया।

बताया जाता है की विसंभर मरावी के द्वारा जब जुर्म कबूल नहीं किया गया, तो उन्हें तुलसा घाट नर्सरी लोरमी में ले जाकर पुन अधमरा होते तक मारपीट किया गया। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए इस प्रकार के कृत्य से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस घटना को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए, एसडीओपी के नाम ज्ञापन दिया गया, उनकी अनुपस्थिति में एसआई शोभा यादव को ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया है, कि प्रबल कुमार दुबे डिप्टी डेंजर के सहकर्मी किस्तुभर कुजूर रेंजर खुड़िया, बजरंग कश्यप और सचिन एवं आशीष ड्राइवर के विरुद्ध अपहरण, मारपीट, जातिगत गाली गलौच, तथा छेड़खानी एवं झूठा मुकदमा के तहत मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर एफआईआर पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने की मांग किया है। कार्यवाही न करने की स्थिति में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया गया है ।

इस अवसर पर गोंगपा पदाधिकारी द्विजेंद्र सिंह मार्को प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा छत्तीसगढ़, भुवन सिंह श्याम जिला अध्यक्ष मुंगेली, दिनेश शाह उइके कार्य. जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली, दीप ध्रुव जिला सचिव गोंगपा मुंगेली, राजा शाह छेदईहा जिलाध्यक्ष युमो गोंगपा मुंगेली, पोखराज जगत जिला उपाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली, सुरेश पोर्ते जिला महासचिव गोंगपा मुंगेली, बलराम पट्टा जिला महामंत्री गोंगपा मुंगेली, मानस निषाद ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा पथरिया, महेश मरकाम जिला सहसचिव गोंगपा मुंगेली, संजीत मरकाम जिला उपाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली, अजित मार्को जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रेम सिंह मरावी ब्लॉक महासचिव गोंगपा लोरमी, मनी सिंन्द्राम उपाध्यक्ष गोंगपा लोरमी, कमल धुर्वे, गिरधर मरावी, भगवान मरकाम, मोहित टेकाम, मोहन धुर्वे, सीता नेताम, कला बाई, राजीन नेताम, शिवकुमारी नेताम, सुनीला बाई, रंजीता, हरकुंवर, शिरजा एवं कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments