Thursday, August 28, 2025
Homeभारतगोंडवाना इंटरटेंमेंट फिल्म प्रोडक्शन एवं कोयतुर रंगमंच कला संस्थान का ऑनलाईन कार्यक्रम...

गोंडवाना इंटरटेंमेंट फिल्म प्रोडक्शन एवं कोयतुर रंगमंच कला संस्थान का ऑनलाईन कार्यक्रम हुआ संम्पन

Korea/Manendragarh: गोंडवाना इंटरटेंमेंट फिल्म प्रोडक्शन एवं कोयतुर रंगमंच कला संस्थान का विगत 09 मई 2024 को गुगल मीट पर ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन माधुरी सिंह मरकाम ने किया जिसमें माधुरी ने सबसे पहले सभी लोगों से संक्षिप्त में उनका परिचय लिया ।इसके बाद गोंडवाना इंटरटेंमेंट फिल्म प्रोडक्शन एवं कोयतुर रंगमंच कला संस्थान के डायरेक्टर/संरक्षक तिरूमाल बुध्दम् सिंह श्याम जी ने बताया कि कोयतुर रंगमंच कला संस्थान जिला इकाई सुरजपुर द्वारा 01 जून 2024 से 15 जून 2024 तक होने वाले कोया कला समर कैम्प 2024 को हम कैसे अपने समाज में प्रचार प्रसार करें ताकि 15 दिवसीय आवासीय कोया कला समर कैंप 2024 के होने वाले कार्यशाला को हम अपने ट्राइबल समुदाय के लोगों तक पहुंचा सके । जिससे हमारे समाज के कलाकारों को एक बेहतर कलाकार बनने का अवसर प्रदान हो सके और हमारे कलाकार कैसे अपने अंदर के प्रतिभा को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। श्याम जी ने आगे बताया कि हमारे समाज के लोगों ने बहुत सारी किताबें भी लिखी हमारे गोंडवाना के आदर्श ,गुरू मुठवा मोती रावेन कंगाली दादा ने हमे कोया पुनेम् “दर्शन” लिखकर दिया। उसी तरह अनेकों लेखकों ने श्रव्यकाव्य के रूप में अपना बुक लिखे और आज भी लिख रहे है। लेकिन हमारे लोग दृश्यकाव्य की ओर ध्यान नहीं दिया जबकि आज का युग दृश्यकाव्य पर ज्यादा निर्भर है, क्योंकि दृिश्यकाव्य में हमेंशा सामने दिखता है और जो दिख रहा है उस पर लोग विश्वास कर रहे है।

आगे श्याम जी ने बताया कि हमलोगों को अपने समाज के युवाओं को आगे लाने के लिए हमे दृश्यकाव्य में काम करना बहुत ही जरूरी है और दृश्यकाव्य में काम करने के लिए हमें युवाओं को कला कि ट्रेंनिग देना होगा, इसलिए हमलोगों ने आप सभी कलाकारों के लिए अम्बिकापुर, मनेद्रगढ़ जिला के बाद इस बार सुरजपुर में 15 दिवसीय कोया कला समर कैप का आयोजन कर रहे है, जिसमें आप सभी मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवा, युवती, छात्र छात्रांए सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते है, आप सभी को बता दे कि इस कोया कला समर कैप में सिर्फ 50 लोगो को ट्रेंनिग दिया जायेगा । इसलिए जो भी इच्छुक है कला सिखने के लिए वह अपना रजिस्ट्रेशन जल्दी करा ले ।

इस ऑनलाइन कार्यक्रम में गोंडवाना इंटरटेंमेंट फिल्म प्रोडक्शन एवं कोयतुर रंगमंच कला संस्थान के डारेक्टर बुध्दम् सिंह श्याम के अलावा माधुरी सिंह मरकाम, अशोक शेषर, बुधनी आयाम, दीपा सिंह, राय सिंह श्याम प्रदेश अध्यक्ष (कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा छ.ग.) इसके साथ ही महेन्द्र सिंह मरपच्ची प्रदेश मीडिया प्रभारी (गोंडवाना महासभा एवं गोंडवाना फिल्म प्रोडक्शन सरगुजा) के साथ अन्य लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments